logo

एक अनोखी दीपावली

*दीपोत्सव मुहिम*
आज दिपावली के पूर्व संध्या पर आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरा रोटी बैंक पाठशाला में
बच्चो सहित जरूरतमंद समुदाय के लोगों के बीच खुशियों का वितरण किया गया जिसमें दिपावली से संबंधित सामग्री मुढ़ी, हाथी घोड़ा मिठाई, मोमबत्ती ,दीया, लड्डू एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस विशेष मुहिम में हमारे सहयोगी के रूप में वीरांगना अमृता जी,सुमन देवी,मीना सिंह,गीता देवी,निरमा देवी के साथ-साथ आरा रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष कुमार रोहित, आशुतोष सिंह कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, राजेश कुमार,रवि सहाय, कृष्णा, सरोज जी,सुनील केशरी एवं मिडिया कर्मी मौजूद थे।आपको बता दे आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट दो पाठशाला संचालित करती है जिसमे सामाजिक समानता से वंचित वच्चो को दैनिक शिक्षा सह भोजन प्रदान किया जाता है ।दीपावली पर बच्चे इस प्रकार से सामग्री पाकर काफ़ी खुश नज़र आये ।इसके साथ ही साथ सुबह में आरा रोटी बैंक पाठशाला 2 में बच्चो के बीच दीपावली की ख़ुशियों का वितरण किया गया।

12
1574 views