logo

कौमी एकता का मिसाल बना है हजरत मदर सलामी पीर का मजार सासाराम में उर्स मुबारक के मौके पर हिंदू मुस्लिम भीड़ देखी गई

हजरत मदार सलामी पीर का उर्स मुबारक बेहद मुसर्रत के साथ मनाया गया

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार

सासाराम में हजरत मदार सलामी पीर का 27 उर्स मोबारक बेहद जश्न एवं मुसर्रत के साथ बुधवार को मनाया गया जिसमें गांव एवं शहरी इलाके के मुस्लिम हिंदू परिवार के मर्द औरत हजारों की संख्या में पहुंचे थे दोपहर में शहर से चादर निकाला और मजार शरीफ पर पहुंचा जहां सभी लोगों ने चादरपोशी के वक्त हिस्सा लिया मुरारी लोगों ने अपनी कई तरह के मनत को पूरा करने के लिए दुआ भी की और कराई जनाब जफर इकबाल अशरफी साहब ने सभी के सामने अपनी तहरीर पेश किया उन्होंने कहा कि आप लोग जहां भी वाली के दर पर जाएं एतराम के साथ पाकीजी को रखें औरतें अपने सर पर आंचल रखें और चादर को नापाक हाथों से न छुए उन्होंने यह भी बताया कि हम आंसुओं के साथ दर पर दुआ करते हैं कि हमारे हिंदू मुस्लिम घरों में जो शादी के इंतजार में बच्चियों बैठी है उनकी शादी बिना मांग और दहेज के अच्छे रिश्ते के साथ हो जाए जो लोग बी औलाद हैं उन्हें औलाद फरमाए जो बीमार है उन्हें बीमारी से निजात मिल जाए जो परेशान हाल है उनकी परेशानी दूर हो जाए जिन लोग जो भी मुराद अपने लिए मांगने आए हैं उनकी मुरादे अल्लाह पाक पूरी करें उन्होंने दुआ में कहा कि पूरे मुल्क में अमन चैन बना रहे हिंदुस्तान के हर लोग खुशी के साथ रहते हुए एकता और भाईचारे का मिसाल पेश करें जो आज यहां देखने को मिल रहा है उर्स मुबारक बड़े ही खूबसूरती और कामयाबी के साथ मनाया गया इस मौके पर नात खान हजरत सगीर खान साहब ने अपनी बेहतरीन आला दर्जे के नातिया कलाम को सुनाया और माहौल को खुशनुमा बना दिया हजारों लोगों ने नारे तकबीर की आवाज बुलंद की उनके दर्दनाक तहरीर को सुनकर बहुत लोगों के आंखों में आंसू भर गए हजरत जफर इकबाल अशरफी के द्वारा पूरे मुल्क के तरक्की के लिए भी दुआ की कमेटी के लोगों ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया कि रात में यूपी के दो दो कव्वालों का प्रोग्राम रखा गया है इसके बाद लंगर सभी को दिया गया जुम्मे रात के दिन फातिहा और कुरान पढ़ने का का नजम किया गया है जिसमें शहर के आवामी लोग शामिल होंगे

33
9804 views