विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 हेतु मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का विधायक औराई व जिलाधिकारी ने डायट में किया शुभारंभ
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 हेतु मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का विधायक औराई व जिलाधिकारी ने डायट में किया शुभारंभ
डायट व एसपीएम कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कक्ष का शुभारम्भ कर कोआर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क की,गई स्थापना
हर वोट है जरूरी,मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराए -जिलाधिकारी
सभी अर्ह युवा मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप,वोटर सर्विस पोर्टल पर भरे ऑनलाइन फार्म
भदोही | मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु कार्यक्रम का जनपदीय आयोजन विधानसभा ज्ञानपुर के अंतर्गत जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट ज्ञानपुर में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ मा. विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा किया गया।
इसी क्रम में विधानसभा भदोही के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भदोही भान सिंह व प्राचार्य के नेतृत्व में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
डायट व एसपीएम कॉलेज में एक एक कक्ष को
मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ करने हेतु सुसज्जित कराते हुए एक-एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना किया गया तथा कालेज के प्रत्येक कक्ष में इसकी घोषणा भी कराया गया ताकि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक अर्ह छात्र/छात्राओं का आवेदन प्राप्त किया जा सके साथ ही आयोग द्वारा प्रत्येक छात्र/छात्राओं से प्राप्त किया जाने वाला प्रमाण पत्र की प्रति इस आशय से प्रेषित गया कि उक्त प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रमुख को वितरित कराते हुए पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त कर लिया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त प्राचार्य, स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थान द्वारा अपने-अपने संस्थानों में एक-एक कक्ष में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ कराते हुए एक-एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना किया गया तथा प्रत्येक कक्ष में इसकी घोषणा भी कराया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं से यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये जायं कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 01-01-2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है। उक्त कार्य हेतु आवश्यक मात्रा में फार्म-6 एवं प्रमाण पत्र इस आशय से प्रेषित किया गया कि कालेज के को-आर्डिनेटर के माध्यम से कृत कार्यवाही कराते हुए समस्त आवेदनों को अपने तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में विलम्बतम 28 नवम्बर तक प्रेषित कराने का कष्ट करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि जो 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक है, पुनरीक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार निर्धारित किया गया है। जिसमें 29 अक्टूबर को विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन, 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि नये नाम बढ़ाया/अपमार्जन/संशोधन दिनांक 09-10 नवम्बर, 23-24 नवम्बर को विशेष अभियान तिथियॉ, 06 जनवरी को विधानसभा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक 'कोआर्डिनेटर' एवं 'हेल्पडेस्क' की स्थापना की गई है तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा भी करा दी हैं। प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जायेगा ताकि पात्र छात्र सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सकें। शिक्षण संस्थाओं की फार्मों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये उन्हें आवश्यक संख्या में फार्म उपलब्ध कराया गया है।
संस्थानों द्वारा नामित किये गये कोआर्डिनेटर के नाम एवं उनके टेलीफोन नम्बर आदि जिला निर्वाचन कार्यालय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास उपलब्ध होने चाहिए ताकि किसी कठिनाई की दशा में वह संबंधित से सम्पर्क कर सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष सहयोग लिया जाय और शैक्षणिक संस्था में एनएसएस कोआर्डिनेटर विद्यमान होने की दशा में उन्हें ही पंजीकरण कोआर्डिनेटर के रूप में नामित किया जाना ज़्यादा उपादेय होगा। प्रत्येक कालेज के एक कक्ष को 'वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष' के रूप में स्थापित किया गया। जिसमें कालेज में उपलब्ध संसाधनों (कम्प्यूटर, यूपीएस एवं इण्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि) का उपयोग करके अर्ह मतदाताओं का ऑन लाइन पंजीकरण की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। युवा मतदाता, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में सहज रहते हैं। अतः वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter helpline app) तथा वोटर सर्विस पोर्टल (Voter service portal) को बढ़ावा (promote) दिया जाय,जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में सभी अर्ह मतदाताओं से ऑनलाइन फार्म प्राप्त हो सके। कालेज के सभी छात्र-छात्राओं से इस आशय का एक प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना अपेक्षित होगा कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा अर्हता तिथि 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है।
इसी प्रकार क कार्यक्रम तहसील स्तर पर, उप जिलाधिकारी द्वारा तथा बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा आयोजित किये जायेंगें और रजिस्ट्रेशन कार्य का शुभारम्भ कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य कालेजों में भी अन्य जिला स्तरीय अधिकारी / सेक्टर अधिकारियों को पंजीकरण कार्यक्रम को प्रारम्भ करने हेतु भेजा जायेगा।
जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके फार्म-6 एवं इसके अतिरिक्त अन्य अर्ह मतदाताओं एवं विशेष तौर पर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हेतु फार्म-8 का उपयोग कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।प्रकल्पित है कि 24 वर्ष से अधिक आयु के अर्ह व्यक्तियों का नाम देश अथवा प्रदेश की किसी न किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में होने की प्रबल सम्भावना है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
समस्त राजकीय विभागों / अर्धसरकारी संस्थाओं / बैंक / पोस्ट आफिस में मतदाता रजिस्ट्रेशन से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय, जिससे कोई अर्ह मतदाता रजिस्ट्रीकृत होने से रह न जाए। मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के लिये समस्त औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थानों में उनके प्रतिनिधियों / एसोशियेसन यथा व्यापार मण्डल, उद्योग संगठनों, सिविल सोसाइटी तथा गैर सरकारी संगठनों का सहयोग प्राप्त किया जाय एवं उनके माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार कराया जाय। समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर, उनसे समस्त पोलिंग स्टेशनों पर बूथ लेवल एजेंट की तैनाती किए जाने का अनुरोध कर लिया जाय।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और यह देखेंगे कि प्रत्येक पोलिंग सेन्टर पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है।
कार्यक्रम में डायट प्राचार्य,जिला विद्यालय निरीक्षक/ सहायक नोडल ऑफिसर स्वीप अंशुमान उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण गिरी, तहसीलदार अजय सिंह, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डायट प्रवक्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।