logo

जनपद में हर्षोल्लास के साथ लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी

जनपद में हर्षोल्लास के साथ लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी


राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ के साथ आयोजित हुए विचार संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम


लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल के सपनों को मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया साकार- दीनानाथ भास्कर


562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय लौह पुरूष की कूटनीतिक कुशलता का परिचायक-जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा


भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण को स्थापित किया लौह पुरूष सरदार पटेल ने-जिलाधिकारी विशाल सिंह


वन नेशन, वन विजन के साथ सरदार पटेल ने भारत की एकता व अखण्डता को बनाया अक्षुण्ण-डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश की एकजुटता व अखण्डता का प्रतिमान-मुख्य विकास अधिकारी


भदोही 29 अक्टूबर, 2024-
लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती जनपद में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में बडे उत्‌साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। यह स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्वता को सुदृढ़ करने का दिन है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के स्थान पर( 30 को नरक चतुर्दशी,31 दीपावली के कारण) आज 29 अक्टूबर को अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश की एकता और अखण्डता के लिए "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अंतर्गत शपथ ली गई।

मा0 विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद,जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस लाईन में, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने विकास भवन सभागार में, सभी विभागाध्यक्ष ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के क्रम में डीआईओएस अंशुमान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी कालेजों में प्रभात फेरी निकालते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल पर आधारित भाषण, निबन्ध, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर देश के एकीकरण में बल्लभ भाई पटेल जी के योगदानों को रेखांकित किया गया।

कलेक्टेªट सभागार में मा0 विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद,जिलाधिकारी विशाल सिंह
अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य व उपस्थित लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यापर्ण करते हुए लौह पुरूष के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित संगोष्ठी में अपने विचार रखें।

मा0 विधायक औराई दीनानाथ भास्कर बताया कि 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण के लिए महात्मा गांधी ने लौह पुरूष की उपाधि दी।
आजादी के समय विखण्डित भारत को एकीकरण के सूत्र में बाधनें के कारण सरदार पटेल जी को "भारत का बिस्मार्क" कहा जाता है। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि बारदौली में किसानों को कर ना देने के लिए प्रेरित करने व आन्दोलन को सफल बनाने पर महिलाओं ने उन्हें ‘‘सरदार’’ की उपाधि ने नवाजा।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि भारतीय भू-राजनीतिक एकीकरण के लिए भारत देश हमेशा सरदार पटेल जी के योगदानों के प्रति कृतज्ञ रहेंगा। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल जी का अप्रतिम योगदान है

पुलिस लाईन में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए बताया कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस सूझबूझ का परिचय देते हुए 562 देशी राजे रजवाड़ों को भारतीय संघ में मिलाया। उन्होंने वन नेशन, वन विजन का संदेश दिया था। जिला कारागार पर कारागार अधीक्षक द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कैदियों को सरदार पटेल जी के शिक्षाओं संदेशों का अनुश्रवण कर जीवन में आगे बढ़ने से प्रेरित किया गया।

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए 1918 में खेड़ा किसान आन्दोलन, 1928 बारदोली सत्याग्रह, आजादी के पूर्व रियासत विभाग की स्थापना कर 562 भारतीय राजे रजवाड़ों को अपनी कूटनीतिक कौशलता से भारतीय गणराज्य में सम्मलित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आज ही के दिन 31 अक्टूबर, 2019 को मा0 प्रधानमंत्री जी ने जम्मू कश्मीर राज्य को 02 केन्द्र शासित प्रदेश, जम्मू काश्मीर व लद्दाख में विभाजित कर केन्द्र में मिलाया। इस तरीके से पटेल जी का सपना पूर्ण व साकार हुआ।



जिला संयुक्त चिकित्सालय में सरदार पटेल जी के जयंती पर सीएमएस द्वारा मरीजों को फल वितरित कर उनका हाल-चाल पूछा तथा उनको मिल रही सुविधाओं व दवाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल जी के कार्यो से लोगों को बताते हुए देश की एकता व अखण्डता व सुरक्षा हेतु सभी को प्रेरित किया।

डीआईओएस अंशुमान व प्रधानाचार्य जीआईसी के नेतृत्व में जीआईसी कालेज सहित विभिन्न कालेजों में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर निबन्ध, भाषण, स्लोगन, रंगोली आदि प्रतियोगिता के माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विजन को साकार किया गया।

केएनपीजी कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रमेश यादव ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए बताया कि 1918 में खेड़ा किसान आन्दोलन के 100वीं वर्षगाठ पर अर्थात 2018 में मा0 प्रधानमंत्री जी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊचीं 240 मीटर की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देशवासियों को समर्पित किया। उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा बनाने में सारे देश के किसानों ने अपने लौह कृषक उपकरणों को अर्पित किया था। जो विविधता में एकता का संदेश देता है।

अन्य प्रोफेसरगण ने बताया कि 05 अगस्त 2019 को मा0 प्रधानमंत्री जी अनुच्छेद 370 एवं 35ए को समाप्त कर पटेल जी के वन नेशन, वन विजन को साकार करते हुए वन नेशन, वन कांस्टिटयूशन (एक देश, एक संविधान) को लागू कर लौह पुरूष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित किया।

राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संदेश देने के लिए जिला स्टेडियम में क्रीडाधिकारी अभिज्ञान मालवीय द्वारा के नेतृत्व में आयोजित 800 मीटर की दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी धावकों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सरदार पटेल जी के द्वारा किये गये राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व से अवगत कराया।

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष, सभी बेसिक इण्टर, डिग्री कालेजों सहित अशासकीय कार्यालयों, संस्थानों, ग्राम प्रधानों, जनपदवासियों ने शपथ लेते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की प्रतिबद्धता के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार किया।  

कलेक्ट्रेट कार्यक्रम में उपाजिलाधिकारी आकाश कुमार, संभ्रांत नागरिक गण,विकास भवन में पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार ,जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उपायुक्त मनरेगा स्वत: रोजगार राजाराम ,डीपीआरओ संजय मिश्रा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

1
0 views