logo

√#पटना जिले की संपतचक सोनागोपालपुर में मां काली का भव्य पूजा !

बिहार के पटना जिले के संपतचक नगर परिषद सोना गोपालपुर में मां काली आज स्थापना कर चुकी है एवं अर्ध रात्रि में भव्य प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है तथा मां काली जी का तमिलनाडु के टेंपल एवं पंडाल का निर्माण किया गया है मां काली का पंडाल करीब 141 फीट ऊंची बनाई गई है जिसे मीनाक्षी मंदिर के रूप में प्रकट किया गया है तथा कमेटी की अध्यक्ष श्री पवन कुमार यादव प्रथम प्रमुख एवं सोना गोपालपुर के ग्रामवासी एकता क्लब कार्यकर्ता सहयोग एवं शांति पूर्वक तरीका से एक साथ मिलकर मां काली जी का पूजा पाठ करते भी है और कराते भी है चंदन कुमार कार्यकर्ता को कहना है की सोना गोपालपुर नगर परिषद के अंतर्गत में मां काली जी का यहां मेला लगता है यहां लगभग 70 से 100 गांव के लोग दर्शन करते है यह मंदिर तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर का टेम्पर बनाया गया है लोगो की बहुत खुशी की बात है कि मां काली का दर्शन प्राप्त करते है एवं मां काली का भव्य पूजा तथा राधा कृष्ण रासलीला का आयोजन किया गया है ,
यहां 30-10-2024 से 07-11-2024 तक वृंदावन उत्तर प्रदेश के रासाचार्य स्वामी श्री दुर्गा प्रेम पुजारी संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रत्येक दिन करेंगे !

59
4399 views