70 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस :
PM मोदी ने AB-PMJAY स्कीम लॉन्च की, अब 70 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ इश्योरेंस:
केंद्र की मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है. अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. चाहे वे किसी भी कैटेगरी से आते हों. इस योजना का 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा. खास बात यह है कि इस योजना की लाभार्थी की आय मायने नहीं रखी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया है. पीएम मोदी ने जिन स्कीम को लॉन्च किया है, उनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का नाम भी शामिल है. इस योजना के जरिए देश के बुजुर्गों को बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है. अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को हेल्थ इश्योरेंस मिलेगा. इस स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा. योजना के दायरे में करीब 4.50 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ नागरिक आएंगे. स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य पोर्टल या आयुष्मान एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने योजना के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है. NHA मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि AB-PMJAY का लाभ देने के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस योजना की मुख्य विशेषताएं यह हैं कि 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा. इसमें उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति मायने नहीं रखी जाएगी. यानी चाहे वो गरीब हों, मध्यम वर्गीय हों या फिर अमीर... आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र हैं और विस्तारित योजना शुरू होने पर किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।