logo

NDA में चयन होने के बाद दीपांशु मिला अपने गुरु सुभाष चन्द्र जुकरिया जी से.गुरू की आखों में थे खुशी के आंसू.pcs अधिकारी पदमाकर मिश्रा जी ने दिया बच्चे को आशीर्वाद.

चंपावत जिले के पाटी तहसील के दूरस्थ क्षेत्र मूलाकोट गांव में स्थित एस एस पब्लिक स्कूल मूलाकोट का पूर्व छात्र आज जब NDA में चयन होने के बाद अपने अध्यापक सुभाष चन्द्र जुकरिया से मिला तो अध्यापक की आंख में खुशी के आंसू थे और बच्चा भी भावुक था. कौन किसको क्या कहे समझ नहीं आ रहा था.
एस एस पब्लिक स्कूल मूलाकोट के लिए वैसे सबने सहयोग किया पर श्रीमान कुंदन सिंह अधिकारी, केसर सिंह अधिकारी सहित अनेक लोगों के सहयोग से विद्यालय चला .विद्यालय से राजीव नवोदय हो जवाहर नवोदय हो या शैनिक स्कूल घोडाखाल हो बच्चे चयनित होकर गये उसी का उदाहरण है दीपांशु अधिकारी जिनका चयन NDA के लिए हुआ है.
विद्यालय परिवार बहुत खुश है और विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य सुभाष जुकरिया से जब मिठाई लेकर बच्चा भेंट करने आया तो बहुत भावुक क्षण थे.बच्चे की सफलता और आगे बढते रहने का आशीर्वाद दीपांशु को उसके गुरु ने दिया.
वाकई क्षेत्र के बच्चों को दीपांशु (दीपक) से अनुशरण करने की आवश्यकता है.हर बच्चे में काबिलियत है बस स्कूल और मांता पिता को पहचानने की आवश्यकता है- सुभाष जुकरिया.दीपांशु के पूर्व व प्राथमिक शिक्षा के अध्यापक.

30
1084 views