logo

*मेरा घर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मनाई गई जरूरत मंद लोगो के साथ दिवाली

*मेरा घर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मनाई गई जरूरत मंद लोगो के साथ दिवाली*। *मेरा घर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फरीदाबाद के स्लम क्षेत्र में लोगो के साथ मनाई शानदार दिवाली। मेरा घर चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से दीपावली के इस पावन अवसर पर गरीब लोगों के साथ ओर सलम एरिया वर्लपूल चौक, हार्डवेयर चौक, दशहरा ग्राउंड आदि सभी स्थानों पर गरीब अहसहाय लोगों को दीपक तेलवाती और मिठाइयां वितरित की गई। सभी को शुभ दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक नवीन ग्रोवर और कोषाध्यक्ष संजय कुमार खरब, रोहित, ललित भाई, रविंद्र भाई ,संजय भाई साहब, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रवीण गुलाटी, रेखा झा बहन, केशव खरब पुत्र संजय कुमार, दीपक मेहता, राजेश कुमार एएसआई फरीदाबाद का इस कार्यक्रम में बहुत-बहुत योगदान रहा। इस नेक कार्य की सभी लोगो ने खूब सराहना की। बच्चों और बड़ो के खुशी देखते ही बन रही थी। ऐसा लगा मानो सब कहते समय यही रूक जाए। सभी एक साथ नेक ओर अच्छे कार्य करे। ऐसी दिवाली कभी नहीं देखी।

20
1048 views