logo

राष्ट्रीय जनता दल विधायक ने डेहरी के फुटपाथ वाले दुकानदारों के पक्ष में प्रशासन से वार्ता कर उन्हें भूख मरने से बचाया

डेहरी के फुटपाथ की दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन करें ताकि उनकी जीविका चल सके÷ फतेह बहादुर सिंह विधायक

10 दिनों से चूल्हा बंद है फूटपाती परिवारों का भूखे मरेंगे तो अपराधी बनेंगे

वारिस अली डेहरी ऑन सोन

राष्ट्रीय जनता दल विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जिला एवं मनुमंडल पुलिस प्रशासन से वार्ताकर अनुरोध किया है कि डेहरी ऑन सोन के फुटपाथ की दुकानदार अपने पूर्वजों के समय से ही थाना से लेकर अंबेडकर चौक तक ठेला पर फल एवं सब्जी बेचकर जीवको पार्जन करते हैं उन्हें अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान नहीं लगाने के लिए पुलिस डंडे बरसा रही है नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर फाइन लेने का भी प्रावधान चालू किया गया है कुछ दुकानदारों ने दंड फाइन देकर अपना कमर तोड़ लिया है कर्ज के बोझ से दब चुके हैं वैसे गरीब फल बेचने वाले कुछ गरीब दुकानदारों से ₹5000 तक वसूल की गई है जिनके घर पिछले 10 दिनों से चूल्हा बंद हो गया है बच्चे और बुजुर्ग परिवार के सदस्य भूखे मार रहे हैं उनके नौजवान के बच्चे स्कूल जाने से मजबूर हो गए हैं दुकान लगाने पर पुलिस डंडा बरसती है और प्रशासन के लोग फाइन देते हैं कई बार थाने में ठेला वालों को फाइन वसूल किया गया जिसके कारण उनका ठेला रोजगार बंद है विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि सभी दुकानदारों ने मेरे पास आकर अपना पक्ष रखा इसके संबंध में जिला अधिकारी महोदय से मैं बात किया और जिला रोहतास के पुलिस कप्तान से बात हुई लेकिन एसडीएम ने मेरा फोन नहीं उठाया उन्होंने कहा कि बरसों से होली दिवाली गीत बकरीद दिवाली और छठ के मौके पर शहर में झुकना सजाई जाती है और लोग अपना जीव का पालन करते हैं गरीबों का पेट चलता है इसलिए इनको अती शीघ्र दुकान लगाने में दिया जाए दिवाली के मौके पर दुकान खूब सज गई सभी दुकानदार खुशी में जिंदाबाद किनारे लगाते रहे विधायक के साथ बाजार के सड़कों पर दुकानदारों ने भ्रमण किया और विधायक सच्चे बहादुर सिंह को बधाई दिया विधायक ने दिवाली एवं छठ के मौके पर शहर वासियों को और तमाम लोगों को अपनी ओर से शुभकामना दी विधायक के साथ राजा जी के कई नेता शामिल थे सत्येंद्र कुशवाहा पीर मोहम्मद जय नाथ वर्मा विद्याधर विद्यार्थी इत्यादि समत दर्जनों दुकानदारों का काफिला मौजूद था

15
2933 views