logo

बलिया महोत्सव का मैराथन से आगाज, 1500 धावक दौड़े , मैराथन में तीन धावक हुए बेहोश, एक बिहार का रहने वाला है ।

बलिया। जिले के प्रभारी व आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को बलिया महोत्सव के तहत आयोजित बाबू मैनेजर सिंह मैराथन को कुंवर सिंह चौराहा से हरी झंडी प्रभारी मंत्री दयाशंकर ने दिखाई। आयोजकों के मुताबिक मैराथन को दिखाई हरी मैराथन में करीब डेढ़ हजार धावकों ने भाग लिया। झंडी, किया रवाना

बाबू मैनेजर सिंह मैराथन के तहत 42.195 किमी, 21 किमी, 10 किमी तथा 05 किमी मैराथन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के अलावा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन व नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बलिया। बलिया महोत्सव का आगाज सोमवार को मैराथन से हुआ। हालांकि मैराथन में शामिल तीन धावक बेहोश हो गए। धावकों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बेहोश धावकों में एक बिहार के कैमूर जिले का और दो जिले के शिवपुर दीयर क्षेत्र के हैं।

जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह चौराहे से आरंभ हुए मैराथन में हरदेव सिंह के डेरा शिवपुर दियर व्यासी गांव निवासी धावक प्रदुमन चौरसिया 22 भी भाग ले रहा था। जिसकी जर्सी का नंबर 2101 नंबर था। जैसे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुबहर के पास पहुंचा वह सड़क पर गिर गया और उसके मुंह से खून आने लगा।

मौके पर जुटे लोगों ने सीएचसी में उसे पहुंचाया, जहां कोई कर्मचारी नहीं था। जबकि सीएचसी के चिकित्सक का फोन भी नहीं उठा था। इतना ही नहीं सूचना के बाद भी मौके पर एंबुलेंस भी नहीं आई। इसी बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का काफिला आ गया और मंत्री ने अपने काफिले की गाड़ी से बेहोश धावक को जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इसके अलावा शिवपुर दीयर के गरीबा डेरा निवासी प्रकाश सिंह भी मैराथन में भाग ले रहा था वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। उसका कहना है कि दौड़ते वक्त उसे लघुशंका की आशंका हुई। जैसे ही लघुशंका के लिए रुका तो गिर कर बेहोश हो गया। जबकि बिहार के भभुआ कैमेर निवासी विकास यादव को दौड़ते वक्त चक्कर आ गया और वह गिर कर बेहोश हो गया।

(Amit Kumar Singh)
(Ballia UP)
(9838900752,9170095816)

81
4730 views