logo

रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत।

रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत।
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा)।दिवाली के अवसर पर हिलसा शहर के विद्या निकेतन स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के बीच एक विशेष रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत।किया गया। इस आयोजन में छात्रों-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अनीश कुमार एवं स्कूल प्रबंधक राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी परंपरा और संस्कृति को जीवंत करने का काम किया है। छात्राओं ने स्कूल परिसर में विभिन्न रंगों की चादर बिछाते हुए सुंदर-सुंदर रंगोली की कलाकृति उकेड़ी है। उनकी रचनात्मकता ने सभी को प्रभावित किया और कई छात्राओं ने दिवाली के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए पेंटिंग्स भी बनाई। वही मंगलवार को मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार मानव के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं के बीच पेन, पेंसिल ,प्रशस्ति पत्र ,मेडल आदि देकर पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर अनुरुद्ध कुमार सिन्हा, शशिकांत कुमार, राजीव रंजन कुमार, रोहित कुमार ,शशि कुमार, नीलम कुमारी ,संजीव कुमार ,राहुल कुमार ,सविता कुमारी, नीलम कुमारी, आकांक्षा कुमारी शिक्षक,शिक्षका सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राओं उपस्थित थे।

11
3198 views