ई एस आई अस्पताल का भूमि पूजन करने मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मेरठ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के कंकरखेड़ा में आंबेडकर रोड स्थित मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल का भूमि पूजन करने पहुंचे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री के लिए कैलाशी अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 2:34 पर खत्म हुआ। मेरठ में 148 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बेड के इस अस्पताल से करीब एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवार को फायदा होगा। मेरठ की ही एयरस्ट्रिप पर आज मैं उतरा हूं। मैं हिंडन या सहारनपुर, दिल्ली में नहीं उतरा। यही उतरकर मात्र 15 मिनट में कंकरखेड़ा पहुंच गया। देश का सबसे बड़ा इंटरनेशन एयरपोर्ट बनने जा रहा है। मेरठ के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए PM मोदी के हाथों आज ESI हॉस्पिटल का शिलान्यास होने जा रहा है।
2.85 लाख बीमा कवर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा
अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमा कवर कामगारों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है।
हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा और वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमा कवर बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में MBBS पढ़ाई के लिए एडमिशन में आरक्षण मिलेगा।
कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 8 एएसपी, 15 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 500 कांस्टेबल और तीन कंपनी पीएसी (एक कंपनी में 120 जवान) तैनात किए गए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल आने-जाने के दौरान एक साइड 15-15 मिनट के लिए वाहनों को रोका गया।
सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्र पर निगरानी रखी गई। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए डिफेंस एनक्लेव व कासमपुर रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई। बम निरोधक दस्ते ने आसपास के क्षेत्र में जांच की। मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि जनपदों से भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर बनेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। मेरठ समेत आसपास के जिलों को इसका लाभ मिलेगा। कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रहे हैं।