logo

नीतीश, लालू और भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए जम कर बरसे प्रशांत किशोर, तरारी प्रखंड में ताबड़तोड़ जन सभाएं

भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड में आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सभाओं का दौर तेज गति से चल रहा है। इसी सिलसिले में प्रशांत किशोर उर्फ पीके अपनी नई पार्टी जन सुराज के लिए ताबड़तोड़ जन सभाएं कर रहे हैं। आज प्रशांत किशोर द्वारा तरारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में सभाएं की गई जिसमें तरारी, सिकरहटा, बागर, तथा पनवारी गांव शामिल था। प्रशांत किशोर ने बिहार की गरीबी और बेरोजगारी के लिए लालू यादव, नीतीश कुमार तथा भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। पीके ने कहा कि सब पार्टियों ने अब तक बिहार को सिर्फ नजरंदाज किया है। रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में बिहारियों का पलायन उनकी मजबूरी है। जनता से सीधे संवाद में पीके ने कहा कि आपने कभी अपने और अपने परिवार के लिए वोट नहीं दिया। जिसे आपने वोट देकर जिताया सिर्फ उन्ही लोगों का विकास हुआ। प्रशांत किशोर ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर वोट देने के बजाए रोजगार के लिए वोट दें। जब तक जनता नहीं जागेगी तब तक जीवन में कोई बदलाव नहीं होगा।

11
855 views