ज्योति एकनाथ गायकवाड़ ने भरी हुंकार, नामांकन में उमड़ा जन शैलाब, राजनीती में लोहा मानवा चुकी ताई वर्षा गायकवाड़ का हाथ थामे पहुंची नामांकन भरने
मुंबई के धारावी से कांग्रेस पार्टी की नेता डॉ ज्योति गायकवाड़ ने नामांकन भरा, नामांकन में हजारों की तदाद में लोग इकठ्ठे हो गए करीब 4 किलोमिटर लंबी पैदल यात्रा के दौरन ज्योति गायकवाड़ ने नामांकन भरा। ज्योति गायकवाड़ ने कहा हम धारावी के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और करेंगे। बिजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम बात नहीं करते, हम काम करते है। हम नारी सम्मान में हमेशा खड़े रहते हैं, हम किसानो के साथ है देश की गरीब जनता के साथ खड़े हैं। और हम धारावी की जनता के लिए लड़ते रहेंगे।