हर्षोल्लास से मनाया गया नौवां आयुर्वेद दिवस
हर्षोल्लास से मनाया गया नौवां आयुर्वेद दिवस
महानिदेशक आयुष हरियाणा पंचकुला श्री अंशज सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के आदेशानुसार तथा उपायुक्त महोदया फतेहाबाद के दिशानिर्देश में आयुष विभाग फतेहाबाद द्वारा 29 अक्टूबर को स्थानीय भगवान वाल्मीकि आश्रम, वाल्मीकी चौक फतेहाबाद में नौवां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगवान वाल्मीकि आश्रम के प्रधान श्री मुकेश टांक ने दीप प्रज्वलन किया तथा पुष्प अर्पण किए।
इस बार आयुर्वेद दिवस का थीम "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" है. प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के सन्देश को कार्यक्रम में लाइव चलाया गया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने आयुर्वेद दिवस पर माइक्रोसाइट आयुर्वेद डे डॉट इन (ayurvedaday.in ) के नाम से लॉन्च की है जिस पर सभी नागरिक आयुर्वेद को सपोर्ट करने के लिए आइ सपोर्ट आयुर्वेद( I Support Ayurveda)पर क्लिक करके आयुर्वेद के प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर सकते हैं। इस साइट पर आयुर्वेद से संबंधित अन्य जानकारी भी विस्तृत रूप से उपलब्ध है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ॰ रितु भाटिया ने बताया कि स्थानीय भगवान वाल्मीकि आश्रम में 334 रोगियों का आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा योग के माध्यम से विभिन्न रोगों का उपचार किया गया तथा सभी प्रकार की औषधियाँ निःशुल्क वितरित की गई।
इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने अपने वक्तव्य में बच्चों को आयुर्वेद से सम्बंधित दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार- विहार की जानकारी तथा आयुर्वेद में होने वाले नवाचार के बारे में परिचित कराया।
आयुष योग सहायकों ने योग विशेषज्ञा अम्बिका पांटा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को योग का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन करवाया और दैनिक जीवन में योग एवं प्राणायाम का महत्व समझाते हुए उपयोगी जानकारी दी ।
बड़ी संख्या में लोग आयुर्वेद से संबंधी जानकारी लेने तथा योग के माध्यम से अपना उपचार करवाने के लिए पहुँचे। सभी में आयुर्वेद के प्रति बहुत उत्साह था।
आयुष विभाग की ओर से बनाया गया सेल्फी प्वाइंट भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा।
आयुष विभाग की ओर से अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।