नाली साफ सफाई ना होने से रास्ते में लगा रहता है नाली का पानी
एम. के. पाण्डेय कि रिपोर्ट
विकासखंड मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत मिठौरा ग्राम सभा में राम जानकी मन्दिर मार्गं में अधुरी नाली होने के कारण नाली का पानी नारायन मौर्या के खेत में व्यौहारतन बहता रहता है सफाई ना होने के कारण नाली का पानी रोड में लगा रहता है जो नाली है ओ साफ हुए लगभग 3 महीना होगया । लोगो का कहना हैं कि प्रधान प्रतिनिधि से कई बार लोगों ने कहा है कि अधुरी नाली को पूरा किया जाए और नाली को पोखरी में मिला दिया जाए जिससे सुचारू रूप से पानी बहता रहे यहां सफाई कर्मी यो का भी कुछ अता पता नहीं चलता हैं इस रास्ते से लोग मंदिर पर पूजा करने जाते है लोगों को उसी नाली के पानी और कीचड़ में चल के जाना पड़ता है समय समय पर नाली सफाई होता रहता तो आज लोगों को ये दिन देखने को नहीं मिलता दिवाली का त्यौहार बस दो दिन है लेकिन न हीं सफाई कर्मी दिखा न हीं प्रधान सभी लोग जानते है। लोग दीपावली में अधिक संख्या में लोग पूजा करने दीपक जलाने मन्दिरों में जाते है।