सोहागपुर मैं निशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
सोहागपुर में डॉक्टर अरविंद सिंह जी चौहान की स्मृति में एवं सेठा कैंसर हॉस्पिटल एवं सोहागपुर शिक्षा समिति और नागरिक समिति सोहागपुर द्वारा आयोजन कराया । जिसमें 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों ने 230 में मरीज का परीक्षण किया एवं जांच की समिति द्वारा मरीज को निशुल्क दवा वितरण की गई । समिति के सदस्य एवं समाजसेवी पंडित मगदल जी महाराज, अभिलाष सिंह जी चंदेल, कैलाश पालीवाल जी, संजय खंडेलवाल जी, नगर पालिका अध्यक्ष लता यशवंत पटेल जी, कन्नू अग्रवाल जी, हमीर सिंह चंदेल जी, कृष्ण पालीवाल जी, प्रशांत जैसवाल जी, अभीनव पालीवाल जी, अश्वनी सरोज जी, पार्षद रवि उईके जी आदि सदस्य एवं समाजसेवी मौजूद रहे एवं सहयोग प्रदान किया । निशुल्क केमप लगने से नगर के लोगों को लाभ अर्जित हुआ।