logo

विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में मनाया गया दीक्षारंभ-छात्र प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम)

दरभंगा :- विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में स्नातकोत्तर (प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) के छात्रों का दीक्षारम्भ- छात्र प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) विभागाध्यक्ष प्रो मनसा कुमारी सुल्तानीया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के शिक्षक श्री अमृत कुमार झा ने सभी नए छात्रों का औपचारिक तौर पर विभाग में स्वागत करते हुए उनका विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षको से विस्तार से परिचय करवाया तथा विभाग के शैक्षणिक और आचरण संबंधी उच्च मानकों को बनाए रखने का आवाहन किया। उन्होनें बच्चों को प्रेरित करते हुए गीता के अठारहवें अध्याय का संदर्भ दिया और कहा कि आज से आपके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, जिसे जीवन के उद्देश्य से संयिमत होकर जोड़ें। उन्होंने बच्चों को अपनी क्षमताएं, रुचियां और जुनून खोजने का आह्वान किया। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान को एक विषय के बजाय एक ऐसे दोस्त की तरह मानने की सलाह दी जो जीवनभर आपका साथ देगा। विभागाध्यक्ष प्रो मनसा कुमारी सुल्तानीया ने छात्रों को विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में उच्य शिक्षा अध्ययन के लिए के चयनित लिए होने पर बधाई देते हुए विभाग में विषय के अध्ययन और शोध के विभिन्न संभावनाओं और अवसर की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को सरकार और विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुरूप शत-प्रतिशत वर्ग में उपस्थित रहने को निर्देशित किया। विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. अनीश अहमद ने कहा कि मनोविज्ञान एक वैज्ञानिक अनुशासन है, जो मानसिक प्रक्रियाओं और व्यवहार का अध्ययन करता है। यह एक व्यापक शैक्षणिक अनुशासन है जो प्राकृतिक और सामाजिक विज्ञानों के बीच की सीमाओं को पार करता है। प्रो॰ ध्रुव कुमार ने शिक्षा और दीक्षा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के चारों सेमेस्टर के सिलेबस को बारीकी से समझाया और कक्षा में उपस्थिति के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बिहार के परिवेश में मनोविज्ञान के अपार कैरियर संभावनाओं को भी रेंखाकित किया। प्रो. ज्या हैदर ने सचिन तेंदुलकर के कैरियर की शुरुआत का उदाहरण देते हुए बताया कि जीवन में सफलता का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के कई अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में सीनियर बच्चे माधुरी सिंह, सिमरन प्रवीण, संजीव कुमार ने विभाग के प्रति अपने अनुभव साझा किया। मंच संचालन अमन कुमार मिश्रा एवं रिद्धि कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुचित्रा कुमारी ने किया। इस अवसर पर विभाग के कर्मी रोहित कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, राजेश साहनी, राहुल कुमार, तथा बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

4
3659 views