कोटद्वार उत्तराखंड में "दर्शन फाइन आर्ट इंस्टीट्यूट " का उद्दघाटन व तीन दिवसीय चित्रकला का आयोजन।
कोटद्वार उत्तराखंड में "दर्शन फाइन आर्ट इंस्टीट्यूट" का शुभारंभ और तीन दिवसीय चित्रकला का आयोजन। इंस्टीट्यूट व प्रर्दशनी का उद्घाटन गवर्मेंट पी. जी. कोटद्वार के चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह भंडारी जी के द्वारा संम्पन हुआ। उन्होंने बताया कि कैसे तुम चित्रकला में अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हो। उन्होंने कहा कैसे हम चित्रकला से व्यवसाय कर सकते है । और अंत में विभागाध्यक्ष जी ने दर्शन आर्ट इंस्टीट्यूट के प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी कि उन्होंने कोटद्वार उत्तराखंड में आर्ट इंस्टीट्यूट का शुभारंभ कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया।