logo

"कोर्ट के आदेश की अवहेलना: बुलंदशहर के हाजीपुर भटौला गांव में दबंगों ने अगले ही दिन करवाई महिला की दूसरी शादी"

बुलंदशहर के गांव हाजीपुर भटौला में एक घटना सामने आई है, जहां आरोप है कि एक परिवार ने चंद पैसों के लालच में अपनी बेटी के सुखमय वैवाहिक जीवन को बाधित किया। आरोपों के अनुसार, करीब डेढ़ साल पहले माता-पिता ने गांव के दबंग लोगों के दबाव में आकर अपनी बेटी को तलाक के लिए मजबूर किया और बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी शादी करवा दी। यह सब कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए हुआ, जो समाज के लिए हानिकारक माना जा रहा है।

इस मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि किसी भी कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना करने वालों पर सख्त कदम उठाए जा सकें। वहीं, महिला के पहले पति का कहना है कि यह मामला गांव की पंचायत में बिगाड़ा गया है, और वह इसके समाधान के लिए पंचायत ही चाहता है।

117
7423 views