logo

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के बोचहा में ज्ञान गोष्टी समारोह का हुआ आयोजन। भक्त हुए मंत्र मुगध ।

समस्तीपुर
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के बोचहा गांव के पश्चिम टोल में बीते रात्री संत सीताराम साहेब के आवास पर सत्संग सभागार में ज्ञान गोष्टी समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता महात्मा डॉ. सुबोध साहेब एवं संचालन महात्मा अर्जुन साहेब के द्वारा किया गया । जहां उपस्थित भक्तों ने रामायण, गीता,वेद एवं अन्य धार्मिक ग्रंथों के बारे में अपने मुखारबिंद से भजन व उपदेश के रूप में प्रस्तुत किए । इस ज्ञान अमृत रूपी वर्षा से सभी भक्त गण अमृत मय के साथ गदगद हो चुके । मौके पर किसुन राय,संजीत,रंजीत, बिजो राय,दया,आदर्श , अदानि ,भूषण दास, निरस दास,रामचंद्र साहेब, मदन गोसाई, लालबाबू,सत्तो दास, राम उदेश साहेब, भीषण दास,बिरजू चौ0,उमेश राय,महेंद्र राय,मनी सिंह, विनोद राय, भीखारी राय, विसुन चौ0,उपेंद्र राय आदि थे। भवदीय महात्मा अर्जुन साहेब, 9934240308 मौजुद थे ।

34
719 views