logo

दीपावली त्यौहार से पूर्व राजस्व विभाग बड़ी कार्यवाही गैस एजेंसी सहित होटल पर कार्यवाही

दीपावली त्यौहार से पूर्व राजस्व विभाग बड़ी कार्यवाही गैस एजेंसी सहित होटल पर कार्यवाही

सिंगाजी समाचार से हीरालाल गढ़वाल

नर्मदापुरम पिपरिया / आगामी त्यौहार दीपावली पर्व को सुरक्षार्थ दृष्टि से देखते हुए जिला अधिकारी के आदेश पर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव बैरागी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मनोज शुक्ला ने राजस्व टीम के साथ लगातार कार्यवाही कर मिलावटी एवं लोगों को ठगने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है।इसी कड़ी में सोमवार को पिपरिया के काबरा एजेंसी द्वारा नियम विरुद्ध गैस का भंडारण किए जाने पर भी कार्यवाही की गई काबरा गैस एजेंसी पचमढ़ी के नाम पर रजिस्टर्ड है जबकि इसका भंडारण पिपरिया एवं ढांडिया में पाया गया है पांडव वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण करने पर अनाधिकृत रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर वाहनों एवं भूमि पर संग्रहित एवं विकय किया जाना पाया गया जिसमें वाहन क्र. MP 05 G 6670 में कुल 43 गैस सिलेण्डर, वाहन क्र. MP 37 GA 2071 में 282 गैस सिलेण्डर, पिकअप क्र. MP 05 G6473 में 90 गैस सिलेण्डर एवं भूमि पर कुल 42 गैस सिलेण्डर रखे पाए गए, इस प्रकार 14.2 कि.ग्रा. के घरेलू गैस सिलेण्डर 137 भरे, 284 खाली, 19 कि.ग्रा. के व्यावसायिक गैस सिलेण्डर 13 भरे, 03 खाली, 05 कि.ग्रा. के 16 भरे एवं 14 खाली सिलेण्डरों एवं 03 वाहनों को पंचनामा बनाकर जप्त किया गया, उक्त जप्त सामग्री का कुल मूल्य 2139710.00 रूपये बताई गई है वहीं पिपरिया के चाय स्टाल शंकर होटल सहित होटलों पर भी जांच की गई है जिसमें कुछ संचालक पर भी खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें घरेलू सिलेंडरों का उपयोग एवं हुक्का भी मिले ।

एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव एवं तहसीलदार वैभव वैरागी के अनुसार इस प्रकार की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी । यह नही बल्कि शोभापुर मे भी कार्यवाही की जाने चाहिए क्योंकि वह शहर के बीचों बीच ऐजेंसी लेकर बेठै हुए हैं कभी भी कोई बडी दुर्घटना घट सकती है

37
1227 views