कोटद्वार उत्तराखंड में "दर्शन फाइन आर्ट इंस्टीट्यूट" में तीन दिवसीय चित्रकला प्रर्दशनी का आयोजन।
उत्तराखंड कोटद्वार में "दर्शन फाइन आर्ट इंस्टीट्यूट" में तीन दिवसीय चित्रकला प्रर्दशनी का उद्दघाटन पी. जी. कॉलेज कोटद्वार के चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह भण्डारी द्वारा सम्पन्न हुआ। चित्रकला विभागाध्यक्ष जी ने चित्रकला में कैरियर के बारे में अनेक जानकारी से अवगत कराया।