logo

जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन, जी ए इंटर हाई स्कूल, हाजीपुर

‌‌ बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन जी ए इंटर हाई स्कूल, हाजीपुर में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा, डॉक्टर उदय कुमार उज्ज्वल अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, दिलीप कुमार गुणवत्ता सम्भाग प्रभारी, मोहम्मद खुर्शीद अख्तर कार्यक्रम सहायक एवं राजीव कुमार झा प्रधानाध्यापक जी ए इंटर विद्यालय हाजीपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन शिक्षक विश्वजीत कुमार ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष कुमार ने कहा कि जितने भी प्रतिभागी यहां आये हैं उन सबों को हार्दिक बधाई कि आपने कड़ी मेहनत कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जो प्रतिभागी यहां से विजयी होंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा । लेकिन वैसे प्रतिभागी जिन्हें यह अवसर नहीं मिलता है, निराश होने की जरूरत नहीं है। आप भी कड़ी मेहनत करें और आने वाले समय में विजयी हो। कला उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ,जिसमें एकल थियेटर ,समूह थियेटर ,शास्त्रीय नृत्य एकल, लोक नृत्य समूह ,दृश्यकला ,कहानी वचन एवं वाद वादन की प्रतियोगिता आयोजित की गई । शास्त्रीय नृत्य में जनता हाई स्कूल, बिदुपुर प्रथम, एस एस गर्ल हाई स्कूल, हाजीपुर द्वितीय तथा उस यू एच हाई स्कूल नयागंज, सहदेई बुर्जुग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।लोकनृत्य समूह में उच्च विद्यालय गोरौल ने प्रथम ,यू एच एस शीतलपुर भकुरहर लालगंज द्वितीय तथा आर डी एस स्कूल दामोदरपुर राजापाकर एवं आर डी एन हाई स्कूल पुरनटांड,लालगंज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही थियेटर एकल में उच्च विद्यालय बेलवरघाट ने प्रथम तथा जी ए हाई स्कूल ,भगवानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह थिएटर में आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट, गोरौल ने प्रथम, एस एस गर्ल हाई स्कूल , हाजीपुर ने द्वितीय तथा यू एच एस शीतलपुर भकुरहर ,लालगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दृश्य कला में यू एच एस अररा, हाजीपुर ने प्रथम, वैशाली के आर उच्च माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर द्वितीय तथा वैशाली उच्च माध्यमिक विद्यालय महनार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कहानी वचन में जी ए हाई स्कूल भगवानपुर ने प्रथम , एम जे एन गिरि जे
ने साह हाई स्कूल चकसिकंदर ,बिदुपुर ने द्वितीय तथा,एस एम टी उच्च विद्यालय वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्य गायन में मुकेश कुमार , सुधीर कुमार ,वादन में विश्वजीत कुमार और ललन राय, नृत्य में सोनी कुमारी और रीना कुमारी, दृश्यकला में अर्चना कुमारी,ललिता भारती, थिएटर में उमेश कुमार प्रसाद सिंह और संजीव कुमार शर्मा,पारंपरिक कहानी वचन में अनिल कुमार और साकेत कुमार प्रमुख हैं ।कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में शिवम कुमार ,सत्य प्रकाश, अमित, बिंदु सिंह ,ममता ,जया एवं विश्वजीत कुमार हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार ने किया।

24
1727 views