जमदग्नि ऋषि की तपोभूमि तत्तापानी में दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल मेले का समापन।
ततापानी -- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तत्तापानी में दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल मेले समापन मुख्य अतिथि श्री प्रेम रैना के कर कमल से संपन्न हुआ। इस बाल मेले में प्राथमिक स्तर के 6 क्लस्टर वह माध्यमिक स्तर के दो क्लस्टर के लगभग 200 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि महोदय श्री प्रेम रैना ने बच्चों में ऐसी प्रतिभाओं को खोजने का अध्यापकों से आवाहन किया तथा बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की । उन्होंने हम बच्चों को नशे से दूर रहने का आवाहन किया।
मुख्य अतिथि ने बाल में लेकर सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।
खंड स्तरीय बाल मेले की प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रश्नोत्तरी ,साइंस प्रोजेक्ट, स्लोगन ,शतरंज ,कैरम बोर्ड, टी एल एम, एकल गीत , एकल नृत्य व रचनात्मक लेखन में तत्तापानी क्लस्टर प्रथम रहा । व चुरा क्लस्टर समूह नृत्य नाटक श्लोक उच्चारण कविता पाठ में प्रथम रहा।
खंड स्तरीय बाल मेले के समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुमारी ने मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथियों तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन समिति का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया ।उन्होंने पाठशाला में आए सभी मेहमानों का तथा प्रतिभागी बच्चों का हार्दिक स्वागत व धन्यवाद किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय से आए सभी अध्यापको व अभिभावको का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हॉट स्प्रिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रेम रैना जी ने बच्चों को इनाम बांटे तथा बच्चों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया । बच्चों ने इस मेले का खूब आनंद लिया और यहां पर आए सभी प्रतिभागी और अध्यापक बंधुओ ने भी मेले के आयोजकों द्वारा दी गई सुविधाओ की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य व BPO की तरफ से आई श्रीमती रमा ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ को हार्दिक बधाई दी।