logo

सिंगरौली में गुंडई इतनी की रेत का अवैध धंधा करने वाले खुद रिल बनाकर अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर रहे हैं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती।

सिंगरौली:सरई थाना पुलिस चौकी तीनगुडी अंतर्गत योगेश प्रजापति पिता सेतुबंध प्रजापति नामक व्यक्ति द्वारा लगातार अवैध रेत का कारोबार पुलिस से मिलकर किया जा रहा है बताया तो ईतना जा रहा है की एक रात का ₹5000 थाना चौकी मिलाकर दिया जाता है और फुल गुंडई के साथ अपने फेसबुक पर अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से लोडिंग का वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया जाता है क्योंकि सरई पुलिस के साथ साथ पूरे जिला प्रशासन को बड़ी चुनौती का विषय बन रहा है

दावा यह किया जा रहा है की सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है ग्राम ओवरी के लोकल नदियों का बताया जा रहा है चर्चा का विषय यह भी है कि यह जो सक्स वीडियो बनाकर अपलोड अपने फेसबुक पर किया है यह आदतन रूपसे अवैध रेत का व्यापार कई सालों से कर रहा है इसके ट्रैक्टर के खिलाफ कई बार माईनिंग एवं जंगल विभाग कार्यवाही कर चुके हैं लेकिन फिर भी यह अवैध रेत में संलिप्त है जिसमें पुलिस व जंगल विभाग के लोग इनका साथ दे रहे हैं अब देखना यह होता है कि क्या सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्या इन पर कोई कार्रवाई हो पाती है, या फिर इसी तरह इनका धंधा फलता फुलता रहेगा।

234
6930 views