स्वर्गीय जाहिद खान राज्य स्तरीय कैनवस बाल नाइट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने कुशीनगर को हरा कर कप में किया कब्जा
खागा फतेहपुर खागा कस्बे में जज साहब के हाते में दूधिया प्रकाश में खेले जा रहे स्वर्गीय जाहिद खान राज्य स्तरीय नाइट वाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला कुशीनगर और गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें कुशीनगर ने टास जीतकर का पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया दशकों से भरे हुए ग्राउंड में बैटिंग करने के लिए उतरी गोरखपुर की टीम ने 12 ओवर खेलकर 67 रन बनाएं और कुशीनगर को जीतने के लिए 68रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुशीनगर की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके कुशीनगर के सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और सस्ते में ही आउट हो गए कुशीनगर के बल्लेबाज मुकेश ने टीम को काफी हद तक मैच पक्ष खड़ा कर दिया था लेकिन मुकेश के आउट होते ही पूरी टीम 56 रनों पर सिमट गई इस तरीके से गोरखपुर ने यह फाइनल मुकाबला 11 रनों से जीत का कप में कब्जा जमा लिया अच्छे प्रदर्शन के लिए गोरखपुर की टीम की तरफ से मुकेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया और टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी मुकेश को बेस्ट बैट्समैन का खिताब दिया गया और बोलिंग में अच्छे प्रदर्शन के लिए कुशीनगर की तरफ से नन्हे को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया फाइनल फाइनल मुकाबला जीतने पर गोरखपुर टीम को एक लाख का नगद पुरस्कार दिया गया और हारने वाली टीम कुशीनगर को 50000 का नगद पुरस्कार दिया गया पुरस्कार वितरण के समय कमेटी द्वारा पुराने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया