logo

कठूमर विद्युत विभाग का ग्रामीण जनता पर कहर ,और तानाशाही में राज्य सरकार के आदेशों की भी अवहेलना

कठूमर विद्युत विभाग की मनमानी , रोज शाम को ग्रामीण क्षेत्र की बिजली कटौती


अलवर के कठूमर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग की तानाशाही शिखर पर है रोज संध्या वंदन के समय ग्रामीण क्षेत्र की सिंगल फेस विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती हैं वो भी बिना किसी कारण के और अब किसानों की गेहूं की फसल की बुवाई के लिए थ्री फेस विद्युत सप्लाई भी रात को दी जा रही है जिससे किसानों को रात में खेतों में पानी लगते समय जहरीले सांप आदि का खतरा बना रहता है आप को बता दें जबकि राज्य सरकार की ओर से किसानों को रात में थ्री फेस विद्युत सप्लाई देने के कतई आदेश नहीं है और कठूमर विद्युत विभाग सरकार के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहा है और ग्रामीण जनता को भारी परेशान किया जा रहा है अगर कोई विद्युत विभाग की शिकायत करता है या कोई सुचारू और सही समय पर बिजली देंने की मांग करता है तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस का वीसी आर भरने और विद्युत विभाग की धारा लगाकर डराया धमकाया जाता है जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्र की जनता एक डर भरी जिंदगी जी रही है

1
1259 views