कोपा ट्रेड में अभिषेक को मिला गोल्ड मेडल सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने की ली शपथ....
*नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास का अध्ययन करने से छात्रों को विविध प्रकार के कौशल विकसित करने में मदद मिलती है जो न किसी एक पेशे में बल्कि विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी मूल्यवान है* - मिश्र बंधु अंतर्राष्ट्रीय गायक एवं प्रयागराज रत्न
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र के प्एक अभियान चलाया जिसमें उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रॉस्पेक्टस का वितरण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिश्रा बंधु रोहित पांडे मोहम्मद कौसर आदि लोग मौजूद रहे
मोहम्मद कौसर एडमिशन इंचार्ज एन आई टी सी ने बताया वह शैक्षणिक सुविधाओं और प्रशिक्षण प्लेसमेंट से बहुत संतुष्ट हैं, उन्होंने घोषणा की कि एनआईटीसी प्रयागराज में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और कौशल विकास केंद्रों में से एक है *कोपा ट्रेड बैंक ,पुलिस एवं अन्यसरकारी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में मान्य है*
यहाँ गुरु शिष्य परम्परा का पालन होता है एवं छात्रों का सम्मान करते हुये कहा कि यह केंद्र के लिये गौरव की बात है केंद्र के शिक्षक सदैव इस बात पर बल देते हैं कि छात्र अच्छा सीखें और अपने भविष्य को उज्ज्वल एवं सफल बनावें। मिश्रा बंधु ने पेटेंट के डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन भी किया ईवम 88 प्रतिशत प्राप्त कोपा ट्रेड के स्टडनेट को गोल्ड मेडल पहचान कर सम्मान दिया गया मिश्र बंधु ने बताया कि ये देश का पहला आईटीआई है जिसके नाम पर पेटेंट प्रकाशित है