स्नातकोत्तर उपाधि वितरण समारोह NIT हमीरपुर
NIT हमीरपुर में उपाधि वितरण समारोह मनाया गया। अतिथि गणों ने सभी स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को धूमधाम से उपाधि वितरण कर गौरवान्वित किया। छात्र विवेक कुमार शर्मा ने एमटेक सिविल ब्रांच GEO TECH .में उपाधि प्राप्त की।