#USA और #CANADA की "सनातन यात्रा" सम्पन्न कर भारत वापस पहुचने पर दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत...
#USA और #CANADA की "सनातन यात्रा" सम्पन्न कर भारत वापस पहुचने पर दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत...
परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के USA और CANADA की धरती पर 2 माह की सफल ‘सनातन यात्रा’ के मध्य विदेश की धरती पर जगह - जगह पर सनातन का प्रचार - प्रसार करने के पश्चात भारत आगमन पर एक भव्य और दिव्य स्वागत समारोह का आयोजन दिनांक- 27 अक्टूबर 2024 को अम्बिका पैलेस, मेन वजीराबाद रोड, भजनपुरा, दिल्ली- 53 में समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मलित हुए, सभी भक्तों - यजमान के साथ - साथ घोंडा विधानसभा भाजपा विधायक - अजय महावर जी भी पहुँचे जहाँ सभी ने पूज्य महाराज जी का भव्य स्वागत कर पूज्य महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
#dnthakurji #delhi #sanatandharma #सनातनी