जल जीवन मिशन की लापरवाही से Niyamatpur गाव में हो रहा है पाईप लैन का घटिया निर्माण
*ब्रेकिंग न्यूज़**तहसील बहेड़ी के गांव नियामत पुर* *जल जीवन मिशन* का लक्ष्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम अनिवार्य तत्वों के रूप में स्रोत स्थिरता उपायों को भी लागू करेगा, जैसे कि ग्रे वाटर मैनेजमेंट, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के माध्यम से पुनर्भरण और पुन: उपयोग।*लेकिन कर्मचारी सरकार को लगा रहे पलिता*नियम कानून ताख़ पर रख दिए गंदी नाली का पानी पाइप लाइन से पहुंच रहा गांव, जगह जगह छोड़ दिया अधूरा कार्य,ग्रामीणों ने जब कि जे ई और ठेकेदार से शिकायत तो उल्टा सवार हो गए राशन पानी लेकर lबोला क्या कर लोगे तुम लोग*मेरी मर्जी मै जैसे करूं काम**ज़्यादा होशियारी दिखाने की जरूरत नहीं*ग्रामीणों ने घटिया कार्य करने और ख़राब गुणवत्ता का पाइप डालने का भी आरोप लगाया है *उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गांव के लिए करोड़ों खर्च करें लेकिन मलाई खाने वाले अपना रंग दिखा ही देते है*घटिया सामग्री से बनी पानी की की पाइप लाइन,ठेकेदार कर रहे घोटाला,ग्रामीणों ने डी एम बरेली से शिकायत कर जांच कराने की लगाई है गुहार,*ग्रामीणों ने गंदी नाली से पाइप में जा रहे पानी की विडियो बना कर वायरल कर दी है*