logo

तरारी विधान सभा उपचुनाव में बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है पीके की जन सुराज

भोजपुर के तरारी विधान सभा सीट उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं। सभी पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार इस उपचुनाव के साथ हाथ आजमा रही है। तरारी विधान सभा सीट से किरण सिंह जन सुराज की तरफ से प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने पूर्व विधायक सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत को मैदान में उतारा है। चुनावी गणित में बीजेपी का पलड़ा भारी लग है। लेकिन बीजेपी प्रशांत किशोर की जन सुराज को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। क्योंकि रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राजनीतिक समझ और सूझ - बूझ जग जाहिर है।
तरारी की जनता के अपने - अपने मत और विचार हैं। कुछ लोग मानते हैं कि पीके की जन सुराज सिर्फ वोट कटवा साबित होकर रह जाएगी। कुछ अन्य मतदाताओं के अनुसार महिला प्रत्याशी किरण सिंह का सीधा मुकाबला विशाल प्रशांत से है और वो जीत की दावेदार हैं। वहीं कुछ मतदाता यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि बीजेपी और जन सुराज की चुनावी लड़ाई में भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव बाजी मार ले जाएंगे। ऐसे में तरारी विधान सभा सीट उपचुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है। देखना यह है कि यहां की जनता किसे अपना विधायक चुनती है।

18
2250 views