logo

ताजा खबर !!! "अखिल गढ़वाल सभा" देहरादून की त्रिवार्षिक चुनाव तिथि की हुई घोषणा !! जिसमें सभा की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ll पढ़िये पूरी खबर ll

राजधानी देहरादून, उत्तराखण्ड से रामलाल गौड़ की ताजा रिपोर्ट ll

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की सभा भवन में आम सभा हुई, जिसमें सभा की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ll
कार्यकारिणी 2021-24 की यह आखिरी आम सभा थी, कार्यकारिणी भंग करने से पहले सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना जी महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट एवं कोषाध्यक्ष श्री संतोष गैरोला ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया, साथ नये सदस्यों को उनके सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये ll
सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की ही नहीं, अपितु पूरी उत्तराखंड की एक प्रतिष्ठित सभा है। इसकी एक अलग पहचान है। हम सबको अपनी सभा को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए। ताकि हमारे समाज का और हमारे लोगों का पूरे उत्तराखंड में एक अलग पहचान हो।

इसके उपरांत सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने सभा की विगत तीन वर्षों के कार्य सभा में रखें। उन्होंने कहा कि सभा को आज इतनी ऊंचाइयों तक लाने वाले सभा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय विशंभर दत्त चंदोला, स्वर्गीय पंडित उर्वी दत्त उपाध्याय, स्वर्गीय वीर सिंह ठाकुर के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यकारिणी 2024 -27 के लिए चुनाव अधिकारियों ने आमसभा में विस्तृत ब्योंरा प्रस्तुत किया l सभा के नई कार्यकारिणी हेतु त्रिवार्षिक चुनाव रविवार 22 दिसंबर 2024 को होना निश्चित हुआ है l
चुनाव कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-

30-10-24, प्रातः 11 बजे- मतदाता सूची प्रकाशन।

11-12-24, 10 से 2.00 बजे, नामांकन 11-12-24, 2से 4 बजे, नामांकन पत्रों की जांच।

11-12-24, 4 बजे, उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन।

13-12-24, 10 प्रातः से 1.00 बजे, तक नामांकन पर आपत्ति, निराकरण एवं नाम वापसी।

22-12-24, 9.00 से 3.00 बजे-मतदान। 22-12-24, 3.00 बजे के उपरांत, मतपत्रों की गणना एवं विजयी प्रत्याशियों की घोषणा।

18
106 views