logo

कुटुंब प्रबोधन के तत्वाधान में मेरठ महानगर पश्चिम कार्यालय पर सुंदर कांड के पाठ का आयोजन

आज अश्विन माह के पवन रविवार (27/10/24/) को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ ।नगर कार्यकारणी पर्यंत कार्यकर्ता अपने परिवार सहित आयोजन में शामिल हुए और राम नाम का गुणगान किया , बजरंगबली एवं श्रीराम के नाम एवं जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय होगया।अंत में मेरठ प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्रीमान कृष्ण कुमार जी ने कुटुंब प्रबोधन एवं परिवार में समन्वय पर चर्चा की।

116
850 views