सनातन ब्राह्मण संघ ने लिया निर्णय धनतेरस 29 और दीपावली 31 को मनाया जायेगा
सनातन ब्राह्मण संघ(एस बी एस) की मासिक संगोष्ठी हरिहरक्षेत्र के वैशाली जिले के हरिपुर (हाजीपुर) स्थित बङी दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई ।आज की अध्यक्षता आचार्य पं० राधेश्याम द्विवेदी जी ने किया । जिसका समर्थन उपस्थित सभी विप्रजनों ने किया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोचारण करके दुनिया के कल्याण के लिए प्रार्थना कि गयी।
फिर आचार्य मृत्युञ्जय कुमार द्विवेदी ने ब्राह्मणों को अपने स्व को जाग्रत करने की बात कही। अपने संस्कारो पर बल देने के लिए कहा।
उपस्थित समस्त ब्राह्मण आचार्यों ने सर्वसम्मति से धनतेरस 29 को एवं दीपवली 31 अक्टूबर को मनाने के लिए कहा।
शुभकामनाएँ भी प्रदान किया।
अगली संगोष्ठी 30 नवम्बर को कौनहारा बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में ही होगी साथ ही
धन्यवाद ज्ञापन आचार्य डाॅ० सिद्धिनाथ पाण्डेय ने किया।
संगोष्ठी में मुख्य रुप से मंदिर के मुख्य अर्चक पं. रंजीत कुमार पाण्डेय, पं. दीनानाथ तिवारी, आचार्य राजेश तिवारी,
पं. गजेंद्र झा, पं. चंदन कुमार झा, पं. मंतोष पाण्डेय, पं. रतन कुमार पाण्डेय, पं. अमरजीत कुमार एवं पं० उमेश तिवारी की
उपस्थिति रही।