logo

पुलिस चौकी प्रभारी ने फटाका दुकानों के लाइसेंस चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


खलघाट (कमल सिंह सोलंकी)पुलिस चौकी बागोद ने किया पटाका दुकानों को किया चेक।
फटाका दुकान संचालकों के लाईसेन्स को किया चेक पर्याप्त संख्या मे अग्निशामक यंत्र, पानी की बाल्टी, रेत की बाल्टी, आग बुझाने के अन्य संसाधनों को रखने की दी हिदायत दी गई और फटाका दुकानों के संचालकों का शत प्रतिशत वेरीफिकेशन किया।
आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली आदि मे सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों //चौकी प्रभारी को अपने अनुभाग/थाना/चौकी क्षेत्रों मे आने वाली पटाका दुकानों मे किसी भी आपात स्तिथि से निपटने पर्याप्त सुरक्षा संसाधनों एवं पटाका दुकान संचालकों के लाईसेन्स व सत्यापन के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य मे पुलिस चौकी बागोद ,चौकी प्रभारी हरिशंकर पान्टेल ने निरीक्षण करते हुए चौकी क्षेत्र मे दीपावली मे लगने वाली फ़टाका दुकानों एवं दुकान के संचालकों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन किया गया । इस सत्यापन के दौरान पुलिस के द्वारा फ़टाका दुकानों का निरीक्षण कर अग्निशामक यंत्र, पानी की बाल्टी, रेत की बाल्टी, आग बुझाने के अन्य संसाधनों को रखने की दी हिदायत भी दी जिससे की आग लगने या शॉर्ट सर्किट होने पर किसी भी आपात स्तिथि से बिना जान माल के नुकसान के तत्काल निपटा जा सके । साथ ही साथ पुलिस ने आम बाजारों मे जन संवाद कर किराना दुकानों पर फटाका न बेचने एवं इनका संग्रहण करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए । नागरिकों को किसी अस्पताल, वृद्धआश्रम, कपड़े की दुकान आदि के पास पटाके न चलाने हेतु बताया गया । बच्चों को हमेशा वयस्कों की निगरानी व देखरेख मे ही पटाका चलाने एवं फटाके चलाते समय पानी की बाल्टी आदि संसाधन रखने हेतु हिदायत दी गई ।

30
3998 views