रामलीला में कुंभकरण वध लीला का हुआ मंचन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती
फतेहाबाद । कस्बा फतेहाबाद के जूनियर हाई स्कूल मैदान में चल रही रामलीला में रविवार को मथुरा वृंदावन से आए श्री महावीर जी आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा कुंभकरण वध, मेघनाथ वध ,सुलोचना सती आदि लीलाओं का मनोहरी मंचन किया गया। रामलीला में दिखाया गया की लंका दहन के बाद रणभूमि में पहुंचे मेघनाथ ने लक्ष्मण को शक्ति बाण मार कर मूर्छित कर दिया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर रामा दल में शोक की लहर दौड़ गई । विभीषण के बताने पर जामवंत की आज्ञा पाकर हनुमान संजीवनी बूटी लेने लंका जाते हैं और और वैद राज सुखेन द्वारा लक्ष्मण जी को जीवन दान दिया , लीला देख ग्राउंड में बैठे दर्शन भाव विभोर हो उठे। प्रभु श्री राम द्वारा कुंभकरण बध और लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ वध की लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला मंचन शुरू होने से पहले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर प्रभु श्री राम की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया । कमेटी पदाधिकारी द्वारा सभी पत्रकारों का फूल माला पहनकर सम्मान किया गया। आरती करने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मनोज शर्मा, मनीष शर्मा ,प्रदीप वर्मा, अभिषेक वर्मा, , सुशील कुमार गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद थे । वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ,महामंत्री राजू झा, विनोद वर्मा, डॉक्टर गणेश बघेल, समाजसेवी राकेश गुप्ता, योगेंद्र कुलश्रेष्ठ ,पप्पू जारोलिया, सीताराम शर्मा, चिरंजीलाल माहोर ,प्रशांत चक ,रामनिवास गुप्ता, अंतराम पोद्दार, सुभाष चंद्र शर्मा, डॉक्टर हरिओम शर्मा आदि रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।वही सविता समाज द्वारा भी आरती उतारी गई।