logo

सैफी संघर्ष समिति ने चलाया कुनबा बढ़ाओ अभियान

मेरठ, सैफी संघर्स समिति पंजी0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी जी के निर्देश अनुसार कुनबा बढ़ाओ अभियान जामिया रेजिडेंसी कॉलोनी मेरठ में हुई सम्पन्न हुई,
जिसमें अलग अलग व्यक्तियों का अलग जिले से पदाधिकारी बनाए गए,
सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत की ये मीटिंग नदीम सैफी जी के आवास पर हुई। जिसमें सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ आबिद अली सैफी ने सभी पद अधिकारी यो को नियुक्ति पत्र दे कर शपथ दिलाई जिसमें निजामुद्दीन सैफी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर नवाब सैफी को। राष्ट्रीय प्रवक्ता, और हरियाणा से इनाम सैफी, को प्रदेश अध्यक्ष, लुधियाना से महबूब सैफी को राष्ट्रीय सचिव, वसीम सैफी पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, नदीम सैफी पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, आदि लोगो को पदाधिकारी बनाया गया, मौके पर पहुंचे आरिफ सैफी, नसीम सैफी, नौशाद सैफी, गुलजार सैफी आबिद सैफी हाजी सरफराज, मोहसिन सैफी, तस्लीम सैफी, हसमुद्दीन सैफी, कासिम सैफी, हाजी मोबिन ,इरफान सैफी, एडवोकेट सकील, लियाकत सैफी, डॉक्टर शकील सैफी, आदि लोग मौजूद रहे

9
3175 views