सैंकड़ो वर्ष पुराना पीपल के पेड़ का गिरा हुआ डाल हटाया गया।
पटना- छठ पूजा की तैयारी जोड़ो पर है उत्तर भारत की सबसे महत्वपूर्ण महापर्व है । यह पर्व में जाति धर्म की सारी वन्धन टूट जाती है । पठान टोली के मो राजू कई वर्षों से छठ पूजा समिति से जुड़कर छठ व्रतियों की सेवा करते आ रहे है । फतुहा के मशहूर कटैया घाट दरिया पुर में सैंकड़ो वर्ष पुराना पेड़ का डाल गिर गया है जिसको हटाने को लेकर समाज सेवी शिशुपाल कुमार, शिक्षाविद कपिलदेव प्रसाद, युवा नेता इंजीनियर सुरजीत कुमार , पत्रकार आनंद कुमार पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने पेड़ के डाल को हटाने को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाया । जिलाधिकारी ने तत्वरित संज्ञान लेते हुये पेड़ को हटाने का निर्देश दिया और आज से पेड़ हटाने का काम सुरु हो गया है । शिशुपाल ने इसमे सहयोग को लेकर डीएम,एसडीएम,सीओ,एक्सक्यूटिव,वन रक्षक,एसएचओ का आभार व्यक्त किया है ।