logo

46 करोड़ की लागत से बने बाइपास का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 46 करोड़ की लागत से बने दनियावां बाइपास का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होने करीब 1•7 किलोमीटर लंबे बाइपास रोड का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने बाइपास रोड का उद्घाटन एनएच तीस के फतुहा छोर से किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि अब इस बाइपास के जरिए लोगों को राजगीर, पावापुरी तथा झारखंड जाने में काफी सहुलियत होगी तथा दनियावां रेलवे क्रॉसिंग के कारण लगने वाली जाम से भी लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

1
16 views