राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय बिरौली पूसा की ओर से मोहिउद्दीन नगर के सुल्तानपुर गांव में सेंकड़ों किसानों को तोड़ी बीज का किया वितरण ।
बिहार
समस्तीपुर
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के पूर्व सरपंच फुल कुमारी की अध्यक्षता में डॉ.राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रविन्द्र कुमार तिवारी एवं डॉ.सुमित कुमार सिंह के सौजन्य से आज सुल्तानपुर गांव में 100 एकड़ भूमि में खेती करने योग्य सेंकड़ों किसानों को प्रत्येक्षण कर तोरी बीज सहित रसायनिक खाद का भी वितरण किया गया ।
इस दौरान वैज्ञानिक श्री तिवारी व सिंह ने किसानों को बताया कि उक्त संस्थान के द्वारा दिए गए उन्नत किस्म का तोरी की बीज जो निरोधक रोग के साथ कम खर्च में अच्छी फसल देने वाली बीज है । जो किसानों की वरदान साबित होगी।
मौके पर भारतेन्दु कुमार सिंह,अन्नत कुमार सिंह,मणी भूषण सिंह,संतोष कुमार सिंह,योगेन्द्र राय सहित सैंकड़ों किसान मौजुद थे ।