गुलदार का वन विभाग के वनकर्मी पर हमला ।
दहशत में पूरा गांव।
श्यामपुर/लालढांग। वन प्रभाग
हरिद्वार की श्यामपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत गांव पीली पड़ाव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुलदार ने एक किसान के घर में घुसकर हमला कर दिया। घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है, जब किसान श्रवण सिंह पुत्र मेलाराम, ने अपने घर के कमरे में गुलदार को घुसते देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए श्रवण सिंह ने घर के अंदर गुलदार होने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। इसके बाद सुबह करीब 9:00 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही वन कार्यकर्ता शांति प्रसाद रयाल ने मकान का निरीक्षण करने की कोशिश की, गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। हमले के बाद गुलदार ग्रामीणों के शोर- शराबे से डरकर पास के गन्ने और धान के खेतों में भाग गया। गांव में डर का माहौल बना हुआ है आस पास के लोग भी गांव में आने से बच रहे है ।