logo

महिला से लूट के मामले में दोनों अपराधी गिरफ्तार।

गोरखपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा चलाए जा रहे।
अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकार गोला के प्रवेच्छक में प्रभारी उरुवा थाना अध्यक्ष विकास नाथ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर भरवलिया रोड पर पंडितान टोला मोड़ के पास से गुरुवार को 09.40 बजे गिरफ्तार कर के मुकदमा संख्या 212/2024 धारा 309(4) 318(4) बीएनएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त शमीम उर्फ इंतजार पुत्र खुर्रमअली निवासी ग्राम - चक महेशपुर, पोस्ट - खिरकिटा दुबे, थाना गोला, जिला गोरखपुर, भुअर उर्फ टिल्टू पुत्र स्व० उन्नू निवासी ग्राम - चक महेशपुर, पोस्ट - खिरकिटा दुबे, थाना गोला, जिला गोरखपुर को मुकदमा दर्ज करके न्यालय भेज दिया। दोनों अपराधियों के पास से चोरी के एक मंगलसूत्र सोने की, एक अंगूठी सोने की, व घटना में इस्तेमाल की गई एक पल्सर बाइक बरामद की गई।
दरअसल मामला बीते 21 अक्टूबर का है। जब अपराधियों ने ललिता यादव पत्नी भजीराम यादव निवासनी ग्राम - नाराईचपार, थाना - उरुवा, जिला - गोरखपुर मंगलसूत्र गुनने को कहे ललिता जी ने अपने जेवरात के बैग लाए जिसमें एक सोने की चैन, झुमका, पायल, बिछुआ, एक सोने की अंगूठी तथा एक मंगलसूत्र था। बैग को देखते ही एक अपराधी ने हाथ से बैग को छीन लिया। वही दूसरा अपराधी जो बाइक लेकर खड़ा था। तुरन्त बाइक चालू करके दोनों बैग को लेकर फरार हो गए थे। इस घटना की सूचना उरुवा थाने पर होते ही उरुवा थाने के प्रभारी विकास नाथ जी ने अपने सारे सोर्सो को सक्रिय कर दिया था। जिसका नतीजा हुआ की काफी कम समय में दोनों अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

0
2 views