logo

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया देथुआ से कसरौर एवं गनौन से आधारपुर सड़क का जनशिलान्यास

घनश्यामपुर (दरभंगा) गनौन पंचायत अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के 2 सड़कों देथुआ से कसरौर एवं गनौन से आधारपुर का जनशिलान्यास कार्यक्रम स्थानीय जिला परिषद सदस्य धीरज कुमार झा के नेतृत्व में एवं स्थानीय मुखिया रेशमा आरा के संयोजन में किया गया।जहाँ एक तरफ विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर अपना शिलान्यास कार्यक्रम किया वहीं दूसरी तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सम्मान एवं आमजनों के उपस्थिति में विधायक के शिलापट्ट से अलग शिलापट्ट लगाकर पंचायत के वरिष्ठ नागरिक के द्वारा करवाया।जन शिलान्यास के उपरांत स्थानीय जिला परिषद सदस्य धीरज कुमार झा ने कहा कि गत तीन वर्ष से हमने एक जिला परिषद सदस्य होने के बावजूद ग्रामीण कार्य विभाग के सड़क निर्माण हेतु स्थानीय विधायक, ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, दरभंगा जिला के जिला पदाधिकारी, जिला परिषद के कार्य का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निरंतर पत्राचार एवं सदैव मुलाकात कर सदैव मुलाकात कर आमजन की समस्या से आमजन के इस मुख्य समस्या के से अवगत करवाया। साथ ही कई बार जिला परिषद में भी उक्त विषय को उठाया। गत वर्ष 29 नवंबर को गनौन पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के समक्ष हमने सबसे प्रमुखता से गनौन पंचायत के उक्त दोनों सड़क के निर्माण के संबंध में अपनी बात को रखा, तत्काल जिला पदाधिकारी ने बातों को गंभीरता से लेते हुए विभाग के प्रधान सचिव को कार्यक्रम स्थल से ही फोन करके सूचना दिए एवं हम लोग लोगों द्वारा सौंप गए आवेदन के आलोक में विभाग को पत्राचार भी किया। जिसके बाद गत कई वर्षों से लंबित उक्त दोनों सड़क का निर्माण स्वीकृत हुआ। परंतु जब आज शिलान्यास की तिथि आई तो हम लोग को ना कोई सूचना मिला ना ही शिलापट्ट पर हम लोगों का नाम अंकित किया गया। इसके उपरांत आम जन के द्वारा हम लोगों को आदेश दिया गया कि आप लोग अपने स्तर से शिलापट्ट का निर्माण करके जनता के द्वारा शिलान्यास करवाइए और उसके आलोक में ही जन शिलान्यास कार्यक्रम किया है।वही मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत पंचायत के स्थानीय मुखिया रेशमा आरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विधायक मिश्री लाल यादव स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अपमान करके और यहां से शिलान्यास करके निकल गए बिना हम लोगों को कोई सूचना देते हुए यह घोर आपत्तिजनक है। उन्हें समझना चाहिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करना किसी भी बड़े स्तर के राजनीतिक पार्टी या नेता के लिए आसान नहीं हो सकता है। हम लोगों ने उक्त दोनों सड़क के निर्माण हेतु गत 3 वर्षों से लगातार संघर्ष किया, प्रयास किया जिसके बाद आज उक्त सड़क का निर्माण हुआ है। लेकिन जब शिलान्यास की बारी आए तो विधायक के द्वारा शिलान्यास करके हम लोगों को नजरअंदाज कर दिया गया। गनौन पंचायत की जनता आने वाले समय में उनके कृत्य का जवाब देगी।मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य माला देवी स्थानीय सरपंच बुचनी देवी, मुनचुन पोद्दार, अरशद जमाल, बबनजी यादव, मन्टुन साहू, कपिलेश्वर यादव, चंदन यादव, सुमनजी यादव, श्याम यादव, श्याम यादव, पप्पू यादव, संजय झा, विक्की झा, सरोज यादव, गौतम चौधरी, जुगनू मंडल, अशोक यादव, बुचन तांती, सन्तोष तांती, गजेंद्र यादव समेत सैकडों ग्रामवासी उपस्थिति थे।

36
7114 views