logo

भाजपा से बागी झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने किया नामांकन दाखिल, चंपाई सोरेन पर बोला हमला

सरायकेला विधानसभा सभा सीट राज्य का सबसे हॉट सीट बन चुका हैं। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के नामांकन करने के बाद दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया। भाजपा से बागी होकर झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गणेश महली ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया ।उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत कांग्रेस महागठबंधन दल के नेता शामिल थे. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा की सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत सीट रही है। इस बार भी यह सीट झामुमो के झोली में आएगी. गणेश महाली ने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं में में जोश और जुनून है। उसके बल पर यह निश्चित तौर पर जीत जीत दर्ज करेंगे। गणेश महाली ने कहा कि राज्य में दोबारा झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन दलों के साथ जीत दर्ज सरकार बनाएगी।चंपई ने 30 वर्षों तक जिले को विकास से दूर रखा

झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने वर्तमान विधायक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 30 सालों से लगातार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे चंपई सोरेन ने यहां के लोगों को विकास से दूर रखा है। गणेश महाली ने कहा की जीत दर्ज करने के बाद दलित, शोषित, पिछड़ों, आदिवासी मूलवासी को विकास से जोड़ने का काम करेंगे। नामांकन के दौरान गणेश महाली के साथ बहरागोड़ा के पूर्व विधायक झामुमो नेता कुणाल सारंगी, गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह देबू चटर्जी आदि शामिल थे।एसडीओ कार्यालय के बाहर भाजपा -झामुमो समर्थकों में तनतानी

सरायकेला एसडीओ कार्यालय के बाहर भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के नामांकन के दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते रहें। इस बीच दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक और तनातनी भी हुई। जिसे मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने शांत कराया।

4
3357 views