logo

जनता का सपना साकार, तराईडीह , चमरियांव , जमीनसुवाह एवं अन्य गांव का आना जाना हुआ सुलभ

मऊ । हनुमान मंदिर पर ग्राम पंचायत चमरियांव ब्लॉक घोसी जनपद मऊ में जमीन सुवाह राधे के खेत से चमरियांव राम अवध के घर तक 1.50 मीटर लागत 7.96 लाख घोसी चमरियांव नहर से यादव बस्ती तक विशेष मरम्मत कार्य दूरी 500 मीटर 9.57 लाख इन दोनों कार्यों की मांग लंबे वर्षों से गांव के लोगों द्वारा किया जा रहा था।

आज जनमानस का सपना साकार हो गया इस गांव का आना-जाना सुलभ हो गया । इस रास्ते का शिलान्यास जिला पंचायत माननीय श्री सुभाष चंद यदुवंशी ने किया । शिलान्यास के शुभ अवसर पर धीरज राजभर अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, दिलीप कुमार पांडेय नि.अध्यक्ष , हरिंद्र प्रधान चमरियांव, धर्मेंद्र यादव उर्फ गब्बू बीडीसी, राम भवन यादव पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख घोसी , डॉ खुर्शीद अहमद पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन राय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षक सभा खुर्शीद अहमद ब्लॉक नगर अध्यक्ष स.पा. घोसी मऊ , अवधेश विनोद बिपिन बिहारी पाठक जी ,श्री विनोद यादव जी ,तीर्थराज यादव जी, चंद्रिका यादव जी, राजेश कुमार, राम शब्द यादव जी, वीरेंद्र यादव गायक इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

222
23625 views
  
1 shares