logo

धरती के भगवान बने हेवान:डॉक्टर ने खांसी को कैंसर बना मरीज का किया शोषण

आगरा में मरीज की खांसी को डॉक्टर ने कैंसर बता दिया।उसके बाद पूरा परिवार सदमे में चला गया। 2 महिने तक इलाज के नाम पर पैसे मांगते रहे.मरीज ने अपनी संतुष्टि के लिए मुंबई, नोएडा दिखाया जहा डॉक्टर ने कैंसर से इंकार कर दिया.
किरावली के गांव कुकथला के निवासी राजकुमार को जनवरी 2023 में खांसी की शिकायत हुई उसने एस एन मेडिकल कॉलेज के डॉ टीपी सिंह को दिखाया।डॉक्टर ने दवा दी उससे कोई आराम नहीं मिला.डॉ टीपी सिंह ने डॉ.मुकेश शर्मा के पास फ़ेफ़डे की बायोप्सी के लिए भेज दिया।मरीज का सैंपल लेकर क्लिनिकल पैथोलॉजी में भेज दिया गया. रिपोर्ट में पीड़ित राजकुमार को कैंसर बता दिया गया।कैंसर का नाम सुनते ही पूरा परिवार दशहत में आ गया।डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर सलाह दी इलाज कराओ सिर्फ दो-चार दिन ही शेष बचे हैं मरीज राजकुमार के परिवार के ये बात सुनकर होश उड़ गए जब खर्चे की बात आई तो डॉक्टर ने कहा 7-8 लाख का इंतजाम कर लीजिए.
चिकित्सक की सलाह पर सिकंदरा स्थित पुरुषोतम दास सावित्री देवी कैंसर एव रिसर्च सेंटर में डॉक्टर संदीप अग्रवाल को दिखाया स्कैन किया गया.रिपोर्ट आने पर डॉ मुकेश शर्मा ने ऑपरेशन की सलाह दे डाली. मरीज राजकुमार के इलाज का खर्च 7-8 लाख था।जो कि वह खर्च नहीं कर सकता.पीडित परिवार ने मरीज को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल रेफर कराया जहां उसका नंबर नहीं आया. उसको मुंबई टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल ले गए चिकित्सक द्वारा दोबारा जांच कराई गई.जिसमें पहली बार रिपोर्ट नेगेटिव आई.अपनी संतुष्टि के लिए मेदांता अस्पताल नोएडा गया वहां भी जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
आरोप लगाया है कि डॉ टीपी सिंह,डॉ मुकेश शर्मा, डॉ संदीप अग्रवाल क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब के डॉ अर्पित अग्रवाल और डॉ अनिल अग्रवाल इन सब ने मिलकर एक साजिश के तहत कैंसर की झूठी रिपोर्ट बनवायी और ये लोग 8-10 लाख रुपये लेना चाहते थे
इसमे मरीज राजकुमार को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.राजकुमार ने थाना हरिपर्वत में डॉ अनिल अग्रवाल और डॉक्टर अर्पित अग्रवाल क्लिनिकल पैथोलॉजी न्यू आगरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार इन्साफ की मांग कर रहा है।

4
241 views