logo

सभी देशवासियों को दिवाली के पावन पर्व कि हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ- भोले शंकर तंवर ( समाजसेवक,मेडिकल टीम गुरुग्राम)

- हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना -भोले शंकर तंवर (समाजसेवक)

दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। यह रोशनी का त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

जैसा कि आप सबको पता है दिवाली आ रही है तो हमें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना है हो रहे पॉल्यूशन को मध्य नजर रखते हुए हमें पॉल्यूशन नहीं फैलाना है और सभी को जागरूकता में बताना है कि पॉल्यूशन होने से ज्यादा बीमारियां फैलती हैं जो की हर एक इंसान के लिए खतरनाक होती हैं तो हमें सभी चीजों का ध्यान रखते हुए खुशी खुशी दिवाली माननी है और बम पटाखों का कम यूज करना है।

“दिवाली के पावन पर्व पर, माँ लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें। आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आएं। और आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।

13
1048 views