logo

Hemant-Kalpana Soren Net Worth : हेमंत सोरेन के पास कुल 5.43 करोड़ की संपत्ति, जानिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कितने करोड़ की मालकिन!


Indianews.in
Home
News Update
Hemant-Kalpana Soren Net Worth...
Hemant-Kalpana Soren Net Worth : हेमंत सोरेन के पास कुल 5.43 करोड़ की संपत्ति, जानिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कितने करोड़ की मालकिन!

Vinita Choubey CE
October 25, 2024 Updated 4:28 pm

Hemant-Kalpana Soren Net Worth : हेमंत सोरेन के पास कुल 5.43 करोड़ की संपत्ति, जानिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कितने करोड़ की मालकिन!
रांची (RANCHI) : 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र के साथ ही चुनाव आयोग को अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. जिसके अनुसार हेमंत सोरेन की चल संपत्ति 2 करोड़, 59 लाख बतायी है, वहीं अचल संपत्ति 2 करोड़ 83 लाख बतायी गई है. यानी कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर कुल 5.43 करोड़ के मालिक है.

जानिए कल्पना सोरेन की चल-अचल संपत्ति

वहीं अगर हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की चल अचल संपत्ति के बारे में बात की जाए तो वो 19.18 करोड़ की मालकिन है. कल्पना सोरेन के पास कुल चल संपत्ति 5 करोड़ 54 लाख की बताई गई है, वहीं उनकी अचल संपति 13 करोड़ 63 लाख बताई गई है.

कल्पना सोरेन के पास है 5 बैंक खाते

कल्पना सोरेन के पास 5 बैंक खाते हैं. रांची में इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके खाते हैं. उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में 2 फिक्स्ड डिपॉजिट किए हैं. दोनों एफडी की वैल्यू 15,02,500-15,02,500 रुपये है.

हेमंत सोरेन के पास 1,92,77,697 करोड़ की प्रॉपर्टी

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को ये भी बताया कि 2006 से 2008 के बीच उन्होंने 20,64,875 रुपए में 23 प्रॉपर्टी खरीदी थी. आज जिसका बाजार मूल्य 1,92,77,697 रुपए है. ये सभी प्रॉपर्टी रांची के अनगड़ा, धनबाद के गोविंदपुर और बोकारो जिले के जारीडीह में हैं. बताते चलें कि हेमंत सोरेन ने अनगड़ा की जमीन लीज पर ले रखी है.

हेमंत सोरेन ने SBI रांची में खोले हैं 2 खाते

हेमंत सोरेन का एक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) रांची में है, जिसमें कुल 72,33,996.25 रुपये जमा हैं. वहीं SBI रांची के दूसरे खाते में 1,94,680.28 रुपये जमा हैं. पिछले 5 सालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की सालाना आय में करीब 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. साल 2019-20 में उनकी सालाना आय 8,08,310 रुपये, साल 2020-21 में 16,84,990 रुपये, साल 2021-22 में 28,01,110 रुपये, साल 2022-23 में 28,27,040 रुपये और साल 2023-24 में 22,73,330 रुपये थी.

हेमंत सोरेन के पास नकद है 45,000 रुपये

हेमंत सोरेन के पास नकद में मात्र 45,000 रुपये हैं. उनके पास एक राइफल भी है, जिसकी कीमत 55,000 रुपये है. उनके बैंक खाते में कुल 74,28,676.53 रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के बैंक खाते में 81,31,348.70 रुपये जमा हैं. दोनों बेटों के खाते में 1.48-1.48 लाख रुपये जमा हैं.

2
9138 views